हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप सब हमारे साथ इंटरनेट बेसिक हिन्दी मे सिखाये....
What is a Internet:इंटरनेट क्या है?
इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है
Internet Use:इंटरनेट का उपयोग
- आपस में बात चीत कर सकते है
- नए दोस्त बना सकते है
- किसी भी फाइल को तुरंत ट्रान्सफर कर सकते है
- online पढाई कर सकते है
- घर बैठे शोपिंग कर कर सकते है
- न्यूज़ पढ़ सकते है
- मोबाइल, बिजली, phone का बिल जमा कर सकते है
Gmail क्या हैं?
Gmail Google की एक निःशुल्क सेवा हैं, जिसमे POP3 और Web-mail सेवा Google हमें देता हैं, युनाइतेद किंगडम और अधिकतर देशों में इसे Google Mail से जाना जाता हैं, आम जनता के लिए 7 फ़रवरी 2007 को उपलब्ध किया गया.. Gmail Google की GEF 1.3 सर्वर पर चलता हैं..
G-mail डोमेन कुछ ही देशों में use किया जा रहा हैं क्यों की यह डोमेन कुछ ही देशों में उपलब्ध था | Google ने उसका भी हल निकाल कर जहाँ पर यह डोमेन नहीं था वहा Googlemail.com डोमेन को लोगों तक पोहुचाया |दोस्तों अब आप अच्छे से जान गएँ होंगे की G-mail क्या हैं G-mail डोमेन कैसे और अब कैसे काम कर रहा हैं | आगे हम G-mail की कुछ विशेषताओं के बारें में जानेंगे |
EMAIL क्या है ?
ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेसेज भेजने का माध्यम है जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहते हैं यह कंप्यूटर नेटवर्क में प्रकाश की गति (light speed)से गमन (travel)करता है इससे हज़ारों किलो मीटर दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक मेसेज तुरंत भेज सकते हैं| बहुत सी कंपनी हैं जो की ईमेल की सर्विस प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है जी-मेल (gmail) जो की पूरे वर्ल्ड मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है| जी-मेल के अलावा हॉटमेल (hotmail),रेडिफ्फमेल (rediff mail),याहूमेल (yahoo mail)भी ईमेल सर्विस प्रदान करती हैं|
ईमेल सर्विस के लाभ
- सबसे बड़ी और महत्तपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है |
- दूसरी की इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान और सरल है |
- और आप इसमें अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स जैसे फोटोस,मार्कशीट,आधारकार्ड,वोटरकार् और मेसेजस आदि को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ करके रख सकते हैं|
- इससे आपके समय और धन (Money) दोनों की बचत होती है और आपको फालतू मे परेशान भी नहीं होना पड़ता है|
nice web
ReplyDelete